अभियुक्तों के कब्जे से 12 पेटी अवैध देशी शराब तथा 6.61 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद
अवैध मादक पदार्थाें/शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गई:-
1-कोतवाली ऋषिकेश
- 12 पेटी देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 02 मई 2024 को ऋषिकेश पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जंगलात बैरियर ऋषिकेश के पास से एक अभियुक्त को मारुति स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TA1953 में कुल 12 पेटी देशी शराब माल्टा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
2- थाना कोतवाली नगर
- 06.61 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 02-05-2024 की रात्री में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जनपथ कॉम्पलेक्स पार्किंग के पास से 01 अभियुक्त को 06.61 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली नगर में अंतर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजिकृत किया गया है I