मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भटवाड़ी में रोड शो किया। रोड शो के बाद मुख्यमंत्री धामी भटवाड़ी के रामलीला मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मुझे आपके बीच संदेश वाहक के रूप में भेजा है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के देश में पीएम बनने के बाद विश्व में भारत का डंका बजा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड में 3 जी 20 करने का मौका भी दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश हित में अनेक बड़े फैसले भी लिए हैं। कहा कि पीएम मोदी के तीसरी बार पीएम बनने से भारत के 2047 तक विकसित भारत बनाने की संकल्पना भी पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में देश तीन तलाक प्रथा भी खत्म हुई है। साथ ही देश में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो पाया है।
Related Articles
प्रदेश के सभी 7,795 ग्राम प्रधानों को कोविड काल में किए गए काम के लिए प्रोत्साहन राशि देने की भी तैयारी
February 12, 2024
भारत सरकार द्वारा शत-प्रतिशत वित्त पोषित राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत खुरपका-मुंहपका रोग के नियंत्रण के लिए राज्य के 21 लाख गो वंशीय और महीष वशीय पशुओं में टीकाकरण व राज्य के समस्त गो वंशीय पशुओं में एल०एस०डी० रोग के नियंत्रण के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ।
February 27, 2024
Check Also
Close