- अभियुक्त के कब्जे से लूटे गये मोबाइल व नकदी हुई बरामद
दिनांक 03.06.2024 को वादी हिमांशु महर, निवासी देवभूमि लाईब्रेरी, चावला चौक, करनपुर, जनपद देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 02.06.2024 को एक अज्ञात व्यक्ति ने चावला चौक के पास उनको धक्का देकर उनका मोबाइल फोन व 600/- रुपये को छीनकर भाग गया है, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु०अ०सं० 123/2024 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण, अभियुक्त की गिफ्तारी और माल बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के मार्गो में लगे हुए सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक किया और प्रकाश में आये संदिग्धों से पूछताछ की गई साथ ही घटना के सम्बंध में सुरागरसी पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई, पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो से दिनांक 03.06.2024 को स्ट्रीट क्राइम की घटना को अजाम देने वाले अभियुक्त को कॉन्वेंट चौक तिब्बती मार्केट से कुछ पहले सड़क से गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त के कब्जे से लूटे गए मोबाइल फोन व नकदी बरामद की गई।