हाथीबड़कला क्षेत्र में हुयी चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
घटना में चुराये गए माल के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

अभियुक्त नशे का है आदि, पूर्व में भी चोरी, एनडीपीएस एक्ट तथा अन्य अपराधों में जा चुका है जेल
दिनांक 15/04/24 को वादी विशाल कुमार निवासी हाथीबड़कला देहरादून द्वारा तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिलाराम चौक के पास स्थित उनके दून अकैडमी कोचिंग के ऑफिस में घुसकर वहां पर लगे 6 एयर कंडीशनर की कॉपर वायर को चुरा लिया गया है। उक्त तहरीर पर थाना डालनवाला पर मु0अ0सं0- 93/24 धारा- 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण के लिए गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को चुराये गये सामान के साथ 16/04/2024 की रात्रि में सालावाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है और अपने नशे की पूर्ति के लिए उसके द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी, एनडीपीएस एक्ट और अन्य अपराधों में जनपद के अलग-अलग थानों से जेल जा चुका है।




