एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर नशा तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु सम्पूर्ण जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है अभियान
ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने तथा अवैध नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं, उक्त निर्देशो के क्रम में दून पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गईः-
1- थाना नेहरू कॉलोनी
593 ग्राम अवैध गांजे के साथ 01 अभियुक्ता गिरफ्तार
दिनांक 20/05/2024 सपेरा बस्ती मोथरोवाला पुल के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान एक महिला को अवैध मादक पदार्थ (593 गांजा) के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरूद्व थाना नेहरूकालोनी में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियुक्त पंजीकृत किया गया।
2-कोतवाली ऋषिकेश
108 पव्वे देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 20 मई 2024 को ऋषिकेश पुलिस द्वारा श्यामपुर से एक अभियुक्त किशन गुरुंग निवासी चंद्रबदनी पुल थाना कैंट देहरादून को स्कूटी पर 108 पव्वे देसी शराब माल्टा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।