उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2024 तक 6 माह के लिए बढ़ा दिया गया
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2024 तक 6 माह के लिए बढ़ा दिया गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव भी हैं। हाल ही में उन्होंने विधिवत रूप से मुख्य सचिव पद की कमान को संभाल लिया था। 1988 बैच की रतूड़ी को पूर्व मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने कार्यभार को सौंपा था। राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव पद पर भी थीं। वह सीएम पुष्कर सिंह धामी के भरोसेमंद अफसरों में से एक मानी जाती हैं। राधा रतूड़ी के पति अनिल कुमार रतूड़ी पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वे प्रदेश के पहले नौकरशाह दंपत्ति भी हैं, जिन्हें पुलिस व प्रशासन के सबसे बड़े ओहदे की कमान संभालने का अवसर भी मिला है। अपर मुख्य सचिव तक अपनी अभी तक की यात्रा में वह फतेहपुर (यूपी), टिहरी और देहरादून की जिलाधिकारी रह चुकी हैं। शासन में उन्होंने गृह, वित्त, कार्मिक और महिला सशक्तीकरण में बाल विकास सरीखे अहम विभाग देखे। अभी वह सीएम कार्यालय, गृह व एसएडी की जिम्मेदारी भी देख रही थीं।




