उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस के 189 पदों पर अब भर्ती निकाली गई।
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस के 189 पदों पर अब भर्ती निकाली गई। अभ्यर्थी 3 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन भी जमा कर सकते हैं। लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2024 के तहत विभिन्न विभागों में रिक्त 189 पदों पर अब सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति भी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 03 अप्रैल ही है। परीक्षा शुल्क भी 03 अप्रैल तक ही जमा कराया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि 09 अप्रैल से 18 अप्रैल तक ही रहेगी। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट पर ही प्राप्त की जा सकती है। इससे अभ्यर्थियों को आवेदन जमा करने में परेशानी भी नहीं आएगी।




