पुलिस की त्वरित कार्यवाही व सूझबूझ के चलते लिफ्ट में फंसे 06 छात्रो को सकुशल रेसक्यू कर निकाला बाहर
लिफ्ट में फंसे छात्रो के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
- राजकीय पॉलिटैक्निक कॉलेज, जस्सोवाला की लिफ्ट में काफी देर से छात्रों के फंसे होने की पुलिस को मिली थी सूचना
- सूचना पर सूझबूझ का परिचय देते हुए पुलिस टीम आपदा उपकरणों के साथ 04 स्थानीय गैस कटिंग का कार्य करने वाले मैकेनिकों को भी लेकर पहुंची थी मौके पर
- मौके पर तत्काल गैस कटर की सहायता से लिफ्ट के दरवाजे व छत को काटकर छात्रो को सकुशल रेसक्यू कर निकाला बाहर
आज दिनांक 20 मई 2024 को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना सहसपुर को सूचना प्राप्त हुई के थाना क्षेत्रान्तर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक जस्सोवाला भवन की लिफ्ट में संस्थान के कुछ छात्र काफ़ी देर से फंसे हुए है, जो अत्यधिक घबराये हुए है और जिन्हे खुली हवा न मिलने पर उनके मूर्छित होने की संभावना है। प्राप्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष सहसपुर मय पुलिस बल तथा थाने मे मौजूद आपदा उपकरण सहित मौके के लिये रवाना हुए और रास्ते से वेल्डिंग एवम गैस कटिंग के कार्य से जुड़े 04 स्थानीय मैकेनिको को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तथा लिफ्ट में फंसे छात्रो को निकालने के लिए पुलिस द्वारा स्थानीय मैकेनिको की सहायता से लिफ्ट के दरवाजों और छत को काटा गया व लिफ्ट में फंसे कुल 06 छात्रों आयुष, तरुण, सुधांशु, अनिकेत, राहुल, हर्षित नेगी को सकुशल बाहर निकाला गया। इस दौरान लिफ्ट के मैकेनिक और अग्निशमन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंची।
घटना के सम्बंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि संस्थान में अचानक लाइट जाने और लिफ्ट में मौजूद छात्रों द्वारा लिफ्ट के बटन को बार-बार दबाने से लिफ्ट बीच में अटक गई थी। स्थानीय पुलिस द्वारा इस प्रकार की अकास्मिक घटनाओ के दोबारा घटित होने की सम्भावना के दृष्टिगत ऐतिहाती कदम उठाते हुए लिफ्ट के मैकेनिक और अग्निशमन विभाग के माध्यम से ऐसी आपात स्थिति से निपटने तथा लिफ्ट के प्रयोग आदि के संबंध में संस्थान में मौजूद शिक्षकों, छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर जागरूक किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य, शिक्षकों व छात्रों द्वारा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशांसा करते हुए अन्य बचाव कार्य में शामिल सदस्यो का आभार व्यक्त किया गया।