प्रदेश में अगले महीने बिजली के दाम घटेंगे, बिल भी आएगा कम।
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

प्रदेश में अगले माह बिजली के दाम घटेंगे, बिल भी कम आएगा। यूपीसीएल इस माह में निर्धारित से कम दरों पर बिजली की खरीद भी कर रहा है। जिस हिसाब से बिजली के दामों में भी गिरावट आएगी। नियामक आयोग ने फ्यूल एंड पावर परचेज कोस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) लागू भी किया हुआ है। इसके तहत यूपीसीएल की ओर से हर माह खरीदी जाने वाली बिजली के महंगी या सस्ते होने का असर बिल पर नजर भी आता है। पिछले माह की बिजली खरीद की वजह से इस बार बिल में करीब 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी भी हुई थी। लेकिन, मार्च महीने में यूपीसीएल ने नियामक आयोग की ओर से निर्धारित 4.72 रुपये प्रति यूनिट की दर से कम पर बिजली की खरीद भी की है। निगम ने महीनेभर के लिए कम दरों पर बिजली का इंतजाम भी किया है। लिहाजा, अगले माह बिजली बिल भी सस्ता होगा। हालांकि, महीनेभर की औसत दामों के बाद ही तय होगा कि बिल में कितनी कमी भी होगी। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने यूपीसीएल के लिए बाजार से बिजली खरीद की 4.72 रुपये प्रति यूनिट की दर भी तय की हुई है। बिजली की भारी मांग के बीच यूपीसीएल इससे ऊपर कीमत पर बाजार से बिजली को खरीदता है, तो उसका पूरा खर्च उपभोक्ताओं से वसूला भी जाता है। मसलन, अगर यूपीसीएल किसी महीने 9 रुपये की दर से बिजली खरीदेगा तो 4.28 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से ही वसूली की जाएगी। हालांकि, नियामक आयोग ने यह भी स्पष्ट किया हुआ है कि 20 प्रतिशत से अधिक की वसूली ही नहीं की जा सकती।




