बस से गिरकर घायल हुए बुजुर्ग को पौड़ी पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
कोटद्वार, पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को दैनिक ड्यूटी के साथ-साथ मानवता वादी कार्यो को करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
आज प्रातः पाटीसैंण बाजार में ग्राम ग्वाड़ तल्ला पोस्ट पाटीसैण निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग चन्दन सिंह बिष्ट बस में चढ़ते वक्त बस की सीढ़ियों से फिसलकर घायल हो गए, उनके सिर पर गहरी चोट लगने से वह बेहोश हो गये।
इसी दौरान पास ही चौकी प्रभारी पाटीसैँण मुकेश गैरोला अपने सहकर्मियों के साथ वाहन चैकिंग कर रहे थे। चौकी प्रभारी गैरोला द्वारा बिना देरी किए स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से बुजुर्ग व्यक्ति को पाटीसैंण स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।
चिकित्सक द्वारा उक्त बुजर्ग व्यक्ति चन्दन सिंह बिष्ट को हंस फाउण्डेशन सतपुली रैफर कर दिया गया। बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में स्थानीय व्यक्ति भीम सिंह बिष्ट द्वारा गुड सिमेरिटन की भूमिका निभाई गई।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी पाटीसैण मुकेश गैरोला, ना0पु0 पंकज रावत शामिल थे।