
अभियुक्तों के कब्जे से 105 नशीले इन्जेक्शन, 720 नशीले कैप्सूल, 410 नशीले टेबलेट तथा 850 ग्राम अवैध चरस हुई बरामद
मादक पदार्थो की तस्करी में प्रभावी रोकथाम लगाते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये है। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
01: कोतवाली विकासनगर:
105 नशीले इन्जेक्शन, 720 नशीले कैप्सूल तथा 410 नशीले टेबलेट के साथ 01 अभियुक्त को विकासनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दिनाँक 23/04/2024 को कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान हरबर्टपुर के पास एक स्कार्पियों वाहन को रोककर चैक किया तो तलाशी के दौरान वाहन चालक शाह आलम पुत्र मौ0 उमर निवासी रक्षा बिहार अधोईवाला निकट दून वर्ड स्कूल रायपुर देहरादून के पास से नशे के 105 इन्जेक्शन, 720 कैप्सूल और 410 टेबलेट बरामद हुए, जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली विकासनगर पर अभियुक्त के विरूद्ध धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट और अन्य संगीन धाराओं के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
02: थाना सहसपुर:-
850 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना सहसपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को पुरानी सेल टैक्स चुंगी तिमली सहसपुर के पास से 450 ग्रा0 व 400 ग्रा0 अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
01: जीशान निवासी: सहसपुर उम्र 38 वर्ष
02: शगीर निवासी: सहसपुर उम्र 33 वर्ष




