वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर किया खुलासा।
घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल हुई बरामद
दिनांक 13/04/2024 को हरिपुर कालसी निवासी हरी सिंह ने थाना कालसी पर कोटी रोड स्थित रावत ढाबे के बाहर से अज्ञात चोरों द्वारा उनकी स्पेलेण्डर बाइक चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई, जिसके आधार पर थाना कालसी में वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना के अनावरण के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा आसपास के व्यक्तियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए घटना स्थल के आस पास और आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया। साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप मुखबिर की सूचना पर घटना के महज 48 घंटे के अंदर घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्तों को व्यासभूण के पास चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो नशे के आदि है और अपने नशे की पूर्ती तथा शॉर्टकट में जल्द पैसा कमाने के चक्कर में वाहन चोरी की घटना को अजांम दिया। गिरफ्तार अभियुक्त सोहेल मिस्त्री है, जो बिना चाबी के मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर सकता है, जिसने उक्त गाडी को अपने साथी के साथ चोरी किया और अभियुक्त हिमाशु ने घटना स्थल पर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी।




