सहकारी समितियों में महिलाओं के लिए आरक्षण: महिला सशक्तिकरण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की बैठक में राज्य की सहकारी समितियां की प्रबंध समिति में महिलाओं को 33% आरक्षण दिए जाने को लेकर प्रस्ताव पास किया गया।
जिस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा की “हमारी सरकार महिलाओं के प्रति संवेदनशील है, महिलाओं को कैसे स्वावलंबी बनाया जा सके कैसे राजनीतिक क्षेत्र में भी उनकी अग्रणी भूमिका रखी जाए।
जिस पर हमेशा से कार्य करती रही है, चाहे वह खंडूरी सरकार के दौरान पंचायतो में 50% महिलाओं की भागीदारी का विषय हो या फिर केंद्र सरकार के द्वारा राजनीतिक क्षेत्र में 30% महिलाओं की हिस्सेदारी का बिल हो वही अब धामी सरकार के द्वारा सहकारी समितियां में भी एक तिहाई महिलाओं का आरक्षण तय किया गया है। जिसके लिए हम सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।