उत्तराखंड

सीएम धामी आज एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद मुख्यालय पौड़ी पहुंचेंगे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज शनिवार को एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद मुख्यालय पौड़ी पहुंचेंगे। यहां सीएम कंडोलिया मैदान में ‘दिशा ध्याणी थौला मेला’ कार्यक्रम में प्रतिभाग भी करेंगे। इस दौरान सीएम लगभग 800 करोड़ की 353 विकास योजनाओें का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा सीएम जनसभा के साथ ही स्वरोजगार से जुड़े लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। सीएम रांसी स्टेडियम में महावीर चक्र विजेता राइफल मैन जसवंत सिंह और कमिश्नरी के पास देश के प्रथम सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इस दौरान सीएम 134.61 करोड़ की लागत की 196 योजनाओं का लोकार्पण और 666.13 करोड़ की 157 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। वहीं, सीएम कंडोलिया थीम पार्क में लगाए गए स्टॉलों में स्वयं सहायता समूह की ओर से तैयार स्थानीय उत्पादों की जानकारी भी लेंगे। इसके बाद सीएम मुख्य कार्यक्रम स्थल कंडोलिया मैदान में लगे लाइव स्टॉलों का निरीक्षण भी करेंगे। इन स्टॉलों में भीमल पेंटिंग की प्रदर्शनी, पिरूल और खजूर से क्रॉफ्ट निर्माण, मथनी से मठ्ठा निकालने और जांदरा व ओखली का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके अलावा सिलक्यारा टनल रेस्क्यू, जी-20 और बीटल्स फेस्टिवल फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में 9 कन्याओं का पूजन करने के साथ ही एक महिला की गोद भराई और शिशु का अन्नप्राशन संस्कार भी होगा। सीएम के हैलीपैड में उतरने के बाद लोक कलाकार परंपरागत संगीत और नृत्य के साथ उनका स्वागत भी करेंगे। रांसी स्टेडियम से कंडोलिया मैदान तक सीएम के काफिले के आगे कलाकार छोलिया और जौनसारी होलियात नृत्य करेंगे। साथ हीं पौड़ी जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोक वादक की ढोल की थापों से भी पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहेगा। कंडोलिया मैदान में रिसेप्शन और कंट्रोल रूम, आपदा विभाग, मत्स्य पालन विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, वन विभाग, चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग, डेयरी विभाग, जिला उद्योग केंद्र, रीप परियोजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, संस्कृति विभाग की ओर से परंपरागत बर्तनों व उपकरणों की प्रदर्शनी और आरबीआई के 02 उद्यमियों की ओर से क्रॉफ्ट का स्टॉल लगाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan