AIIMS ऋषिकेश का 5वां दीक्षांत समारोह संपन्न, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले – मानवता के उत्थान में चिकित्सकों की अहम भूमिका
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश का 5वां दीक्षांत समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की समाज में भूमिका केवल उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि वे मानवता के उत्थान के प्रमुख आधार हैं।
समारोह में 434 छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में डिग्री प्रदान की गई। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 10 छात्रों को स्वर्ण पदक भी दिए गए। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्रीपुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा, त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण भी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य सेवा में नई ऊंचाइयों की ओर
अपने संबोधन में नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार एक ऐसी स्वास्थ्य व्यवस्था विकसित कर रही है जो उपचारात्मक ही नहीं, बल्कि निवारक, उपशामक और पुनर्वासिक भी हो। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 101% और एमबीबीएस सीटों में 130% की वृद्धि हुई है।
उन्होंने जानकारी दी कि देशभर में 1.75 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हो रहे हैं और 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं।

AIIMS ऋषिकेश की सराहना
नड्डा ने एम्स ऋषिकेश की सेवाओं की सराहना करते हुए बताया कि संस्थान ने हेलीकॉप्टर और ड्रोन सेवाओं के जरिए अब तक 309 गंभीर मरीजों को बचाया है। साथ ही ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन के जरिए राज्य के दूरदराज इलाकों में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाई जा रही है।
उन्होंने मौके पर कई अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का उद्घाटन भी किया, जिनमें पीईटी स्कैन मशीन, रेडियोलॉजी विभाग में पीएसीएस, एकीकृत आयुष चिकित्सा केंद्र, और उन्नत बाल चिकित्सा केंद्र भी शामिल हैं।

“देश को चाहिए संवेदनशील डॉक्टर”
नव-दीक्षित चिकित्सकों से मंत्री ने कहा, “सरकार एक एमबीबीएस छात्र पर 30 से 35 लाख रुपये खर्च करती है। इसलिए जरूरी है कि युवा डॉक्टर करुणा, ईमानदारी और समर्पण के साथ सेवा करें और देश के प्रति जिम्मेदारी निभाएं।”

मुख्यमंत्री ने गिनाई उपलब्धियां
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रगति का ज़िक्र करते हुए कहा कि एम्स ऋषिकेश राज्य को रोबोटिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी और रेडिएशन थेरेपी जैसी उन्नत सेवाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है।

उपस्थित रहे कई गणमान्य
इस मौके पर प्रो. समीरन नंदी (अध्यक्ष, एम्स ऋषिकेश), प्रो. मीनू सिंह (कार्यकारी निदेशक), प्रो. जया चतुर्वेदी (डीन एकेडमिक्स), प्रो. बी. सत्य (चिकित्सा अधीक्षक) सहित अनेक अधिकारी, संकाय सदस्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




