त्यूनी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बालिका छात्रावास, महाविद्यालय को 77.30 लाख फंड जारी
मुख्यमंत्री के संकल्प, डीएम के कमिटमेंट से त्यूनी में 77.30 लाख की धनराशि जारी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून – उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के त्यूनी भ्रमण के दौरान जनपद के दुरस्त क्षेत्र को कई महत्वपूर्ण सौगातें भी मिलीं। जिलाधिकारी सविन बसंल ने मुख्यमंत्री के संकल्प को साकार करते हुए और जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए एक सप्ताह के भीतर 77.30 लाख रुपये की धनराशि भी जारी की।
त्यूनी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास और प0 शिवराम राजकीय महाविद्यालय के लिए यह धनराशि भी जारी की गई है।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी के लिए 54.45 लाख रुपये की फंडिंग जारी की गई, जिसमें नई एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीन, प्रसव कक्ष का विस्तारीकरण, वार्ड, स्वच्छता स्टाफ की तैनाती और अन्य आवश्यक उपकरण शामिल हैं। इससे स्थानीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
- कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास को 17.95 लाख रुपये का फंड जारी किया गया है, जिसके तहत स्टडी टेबल, वाटर आरओ, इंटरनेट, कम्प्यूटर, रोटीमेकर मशीन और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
- प0 शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूनी को 4.90 लाख रुपये का फंड जारी किया गया है, जिससे लाइब्रेरी, रीडिंग रूम, कंप्यूटर, इंटरनेट और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
जिलाधिकारी सविन बसंल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी भ्रमण से पूर्व इन सभी व्यवस्थाओं को धरातल पर देखा जाए। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रेडियोलॉजिस्ट की ड्यूटी अब दो दिन की जाएगी, जिससे जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।




