फूलों वाली गली बनी दून की नई सोशल मीडिया सेंसेशन, वायरल रील्स से बढ़ी युवाओं की दिलचस्पी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून की छुपी हुई खूबसूरत जगहों को सोशल मीडिया पर ढूंढने और दिखाने का ट्रेंड इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। खासकर युवा और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स शहर की अनदेखी और आकर्षक लोकेशनों की तलाश में जुटे हैं। इन्हीं में से एक है ‘फूलों वाली गली’, जो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त सुर्खियां भी बटोर रही है।
यह खूबसूरत गली कौलागढ़ स्थित IHM रोड पर स्थित है, जो हाल ही में एक वायरल रील के जरिए चर्चा में भी आई। रील वायरल होते ही इस गली में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। युवा, फोटोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर्स यहां पहुंचकर इस हरे-भरे, रंग-बिरंगे फूलों से सजी गलियों को कैमरे में कैद कर रहे हैं और रील्स के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं।

दून की खूबसूरती को दे रहा नया नजरिया
पिछले कुछ समय से दून के ऐसे लोकेशनों की खोज का ट्रेंड चल पड़ा है, जो अब तक आम लोगों की नजरों से ओझल थे। इससे पहले मालदेवता के पास का एक तालाब, जिसे सोशल मीडिया पर “चंद्रताल” नाम मिला था, वह भी वायरल हो चुका है।
इसी तरह, फूलों वाली गली ने भी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जगह बना ली है। लोग गली के बारे में जानने के लिए कमेंट्स कर रहे हैं, लोकेशन पूछ रहे हैं और वहां जाने की योजना बना रहे हैं।

सोशल मीडिया बना रहा ट्रेंड
बीते एक महीने में ऐसा कई बार देखा गया है कि जब किसी नई जगह की रील वायरल होती है, तो वह कुछ ही दिनों में ‘ट्रेवल डेस्टिनेशन’ का रूप ले लेती है। कंटेंट क्रिएटर्स और ब्लॉगर्स इन ट्रेंडिंग स्पॉट्स को ढूंढकर न सिर्फ इन पर रील्स बना रहे हैं, बल्कि दून की सौंदर्य और विविधता को भी दिखा रहे हैं।

शहरवासियों में बढ़ी उत्सुकता
फूलों वाली गली के नाम से वायरल हो रही रील ने खासतौर पर युवाओं के बीच एक नया उत्साह पैदा कर दिया है। लोग सोशल मीडिया पर इस जगह के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं और वहां की सुंदरता को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
यह नया डिजिटल ट्रेंड देहरादून की छिपी हुई खूबसूरती को न केवल उजागर कर रहा है, बल्कि शहरवासियों को अपने ही शहर को नए नजरिए से देखने की प्रेरणा भी दे रहा है।




