“हर मंदिर के नीचे है बौद्ध मठ” – आगरा में बोले सपा सांसद रामजीलाल, करणी सेना पर साधा निशाना, कहा- अखिलेश के सामने दो-दो हाथ होंगे
रामजीलाल सुमन का बयान: "मस्जिद के नीचे मंदिर की बात करोगे, तो हमें कहना पड़ेगा मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है"
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
आगरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने सोमवार को फतेहाबाद रोड स्थित सपा कार्यालय में आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीजेपी और हिंदुत्ववादी संगठनों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर कोई इतिहास को उधेड़ने की कोशिश करेगा, तो उसका करारा जवाब भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुमन ने कई तीखे राजनीतिक बयान दिए।
“अखिलेश आ रहे हैं, मैदान तैयार है”
बगैर करणी सेना का नाम लिए सुमन ने कहा, “19 अप्रैल को अखिलेश यादव आ रहे हैं। मैदान तैयार है, हो जाए दो-दो हाथ। मोहल्ले में प्रचार करना खतरनाक भी हो सकता है।”
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “अगर तुम कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक मंदिर है, तो हमें भी कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है। गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, वरना भारी भी पड़ जाएगा।”
“हमारी लड़ाई नफरत फैलाने वालों से है”
सुमन ने कहा कि समाजवादी पार्टी की लड़ाई उन लोगों से है जो मुसलमानों को ‘बाबर की औलाद’ कहकर अपमानित करते हैं। उन्होंने कहा, “इस देश की मिट्टी से जितनी मोहब्बत हिंदुओं को है, उतनी ही मोहब्बत मुसलमानों को भी है। मुसलमान का आदर्श बाबर नहीं, बल्कि सूफी संत और पैगंबर मोहम्मद हैं।”
सुमन ने कार्यकर्ताओं से पूछा, “अगर संविधान के लिए जेल जाना पड़ा तो जाओगे?” जिस पर कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में समर्थन भी जताया।
“करणी सेना चीन से हमारी जमीन बचाए”
सुमन ने तंज कसते हुए कहा, “हमने अब तक 3 सेनाएं सुनी थीं, लेकिन अब एक चौथी सेना करणी सेना भी बन गई है। चीन हमारी जमीन कब्जा कर रहा है, इन रणबांकुरों को वहां जाकर लड़ना चाहिए। देश की सीमाओं की रक्षा करनी चाहिए, नहीं तो इनसे बड़ा नकली कोई नहीं।”
“संविधान बचाने के लिए PDA एकजुट”
इस मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा निषाद ने कहा कि PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकता ही संविधान और आरक्षण को बचा सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग हिंसा में विश्वास रखते हैं, जबकि सपा संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।
महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने कहा कि “संविधान हमारे लिए संजीवनी है, लेकिन भाजपा राज में दलितों को अपमानित होना पड़ रहा है।”
संविधान को बचाना जरूरी: नितिन कोहली
सपा के प्रदेश सचिव नितिन कोहली ने अपने आवास पर आंबेडकर जयंती मनाते हुए कहा कि संविधान ने देश के हर नागरिक को जीने का अधिकार भी दिया है। असमानता को खत्म करने और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए संविधान की रक्षा भी जरूरी है।
इस अवसर पर राजीव पोद्दार, राहुल शाक्य, मुवीन खान, कपिल गोयल, बाबूलाल प्रधान, प्रियंका सिंह चौहान, सुरेश चंद सोनी, मनीष जाटव समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




