उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज बुधवार को तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत व पौड़ी के कुछ क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।
इन जिलों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है। मौसम विभाग ने बताया कि तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने या अस्थायी ढांचों को नुकसान पहुंचने की आशंका भी है।
राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क व सामान्य रहने की उम्मीद है। राजधानी दून की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं।




