उत्तराखंडक्राइमवायरल न्यूज़

हरिद्वार में दवा कंपनी पर हुई फायरिंग, पुलिस की तत्परता से बदमाशों की गिरफ्तारी

बीते शुक्रवार देर शाम सिडकुल थाना क्षेत्रांतर्गत कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा दवा कंपनी में घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमें कई लोग घायल हो गए जिनको तत्काल मेट्रो अस्पताल ले जाया गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल टीमें गठित करने के लिए निर्देशित किया गया था। साथ ही एसएसपी हरिद्वार द्व्रारा मेट्रो अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली। वहीं, एसएसपी के कड़े दिशा-निर्देशन पर पूरे जनपद में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी हरिद्वार पुलिस को लगभग बारह घंटे के बाद सफलता हासिल की।

 

वहीं, आज शनिवार सुबह लगभग 7:30 बजे हर्बल चौक पर सिडकुल पुलिस को चेकिंग के दौरान 1 बुलेट मोटर साइकिल पर 3 संदिग्ध आते दिखाई दिए जिनको रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस की कड़ी चेकिंग को देखकर चिन्मय कॉलेज की तरफ भागे पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल का पीछा करने पर बाएं तरफ कच्चे रास्ते की ओर भागकर कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल फिसलने से नीचे गिर गए व पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसपर पुलिस टीम द्वारा जवाबी फ़ायरिंग में दो व्यक्तियों के पैर में गोली लगी व तीसरा व्यक्ति झाड़ियों का फ़ायदा उठाकर फ़रार हो गया जिसकी तलाश जारी है। घायल बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button