विकसित उत्तराखंड की तैयारी: सीएम धामी ने डीएम के साथ की वर्चुअल बैठक, दिए कई अहम निर्देश

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोमवार को शासकीय आवास से सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में उन्होंने वर्ष 2047 तक पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन को साकार करने के लिए ग्राम से जनपद स्तर तक ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने टीबी मुक्त जिले, “एक पेड़ मां के नाम”, प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड, जलस्रोत संरक्षण, आपदा प्रबंधन, चारधाम यात्रा व्यवस्था, व अवैध दस्तावेजों के खिलाफ अभियान पर विशेष जोर भी दिया।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जनपदों में पौधारोपण अभियान, योग दिवस कार्यक्रम, और जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू भी किया जाए। टोल-फ्री नंबर, स्वच्छता अभियान, और लैंड बैंक की स्थिति की भी नियमित समीक्षा करने को भी कहा गया।
बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सहित सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से भी जुड़े रहे।