उत्तराखंड कांग्रेस के संगठनात्मक भविष्य की रणनीति पर दिल्ली में होगी अहम बैठक, पंचायत और विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर मंथन
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे व भविष्य की रणनीतियों पर आज (गुरुवार) को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेता आगामी पंचायत चुनावों व 2027 के विधानसभा चुनावों के रोडमैप पर विस्तार से चर्चा भी करेंगे।
बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा प्रमुख रूप से शामिल भी रहेंगे।
संगठन को फिर से मजबूत करने की कवायद
बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा के साथ प्रदेश कांग्रेस की मजबूती व पुनर्गठन पर भी विचार किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की जिला इकाइयों की सक्रियता, बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती व जनसंपर्क अभियानों को लेकर भी निर्णय लिए जा सकते हैं।
इन वरिष्ठ नेताओं की रहेगी उपस्थिति
दिल्ली में होने वाली इस बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रमुख चेहरे जैसे प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, भुवन कापड़ी समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
पंचायत चुनावों से विधानसभा की तैयारी
बैठक में पार्टी की आगामी पंचायत चुनावों को मिशन 2027 से जोड़कर देखने की रणनीति भी बनाई जाएगी। जमीनी स्तर पर संगठन को सक्रिय करने के साथ-साथ राजनीतिक अभियानों व जनआंदोलनों की योजना पर भी चर्चा संभावित है।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, बैठक में राज्य सरकार के कार्यकाल की विफलताओं को उजागर करने के लिए जनजागरण अभियान भी चलाने की रूपरेखा भी तैयार की जा सकती है।




