उत्तराखंड
उत्तरकाशी में दर्दनाक सड़क हादसा: बस की चपेट में आने से एक की मौत, एक गंभीर घायल

उत्तरकाशी जिले के लंबगांव-सेममुखेम मोटर मार्ग पर दोपहर करीब 1:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। राजकीय महाविद्यालय लंबगांव के पास एक बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल भी हो गया।
मृतक की पहचान 66 वर्षीय रघुवीर सिंह पवार, निवासी श्रीवाणी गांव, के रूप में भी हुई है। वह अपने छोटे भाई सुरेंद्र सिंह पवार के साथ अस्पताल से उपचार कराने के बाद बाइक से घर को लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे राजकीय महाविद्यालय लंबगांव के समीप बस को पास दे रहे थे, तभी बाइक असंतुलित होकर बस के पिछले टायर की चपेट में ही आ गई।
हादसे में रघुवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेंद्र सिंह को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव में भर्ती भी कराया गया है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि
मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों की तहकीकात भी जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मार्ग अत्यंत संकरा व व्यस्त रहता है, जिससे ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं।