उत्तराखंडक्राइम

हरिद्वार में STF का बड़ा खुलासा: चीनू पंडित गिरोह के दो शूटर अवैध असलाह सहित गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी साजिश

देहरादून : उत्तराखंड एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी चीनू पंडित गिरोह के दो सक्रिय शूटरों को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार भी किया है। यह गिरफ्तारी देर रात प्रेमनगर (देहरादून) क्षेत्र से की गई, जहां आरोपी हरिद्वार में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में भी थे।

बरामदगी:

  • 03 पिस्टल के साथ 08 जिंदा कारतूस
  • 01 तमंचा और 04 जिंदा कारतूस
  • 01 थार गाड़ी और 01 मोटरसाइकिल

गिरफ्तार आरोपी:

  1. समर्थ पंवार उर्फ सागर, निवासी सहारनपुर (UP), हाल निवासी प्रेमनगर, देहरादून
  2. संजय नेगी, निवासी टिहरी गढ़वाल

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चला अभियान:

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के आदेश पर STF द्वारा वांछित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके तहत एसएसपी STF नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में लगातार मैनुअल पुलिसिंग व खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया।

कौन है चीनू पंडित?

हरिद्वार जिले के गंगनहर थाना क्षेत्र निवासी विनीत शर्मा उर्फ चीनू पंडित वर्ष 2014 के चर्चित गैंगवार का मुख्य चेहरा भी है। 30 से अधिक संगीन मुकदमों का आरोपी चीनू पंडित वर्तमान में रुड़की उपकारागार में बंद भी है, लेकिन जेल से भी अपने गैंग को सक्रिय रूप से संचालित भी करता रहा है। STF को सूचना थी कि वह जल्द पैरोल पर बाहर आने वाला है और गैंगवार की पुरानी रंजिश में बदला लेने की फिराक में भी है।

STF की मुस्तैदी से टली वारदात:

विश्वसनीय इनपुट के आधार पर STF ने अपने सूचना तंत्र को सक्रिय भी किया और समय रहते 2 बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया। पूछताछ में इन दोनों ने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी खुलासे किए हैं, जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई भी जारी है।

एसटीएफ की तत्परता की सराहना:

इस सफल कार्रवाई ने हरिद्वार जैसे संवेदनशील क्षेत्र को एक बड़ी आपराधिक वारदात से भी बचा लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि STF अपराधियों के नेटवर्क पर सख्ती से नजर भी बनाए हुए है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी ही रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan