बीकेटीसी की पहली बोर्ड बैठक संपन्न, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए 127 करोड़ रुपये का बजट पारित

देहरादून : बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के नवगठित बोर्ड की पहली बैठक आज बुधवार को सम्पन्न हुई। समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 127 करोड़ रुपये के वार्षिक बजट का अनुमोदन भी किया गया।
बैठक की शुरुआत बदरीनाथ धाम के बदरी विशाल और केदारनाथ धाम में बाबा केदारनाथ की आरती के साथ ही की गई। इसके बाद वित्त अधिकारी मनीष कुमार उप्रेती ने बजट का मसौदा बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत भी किया, जिस पर विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसम्मति से अनुमोदन भी किया गया।
बजट विवरण:
🔹 बदरीनाथ धाम
- प्रस्तावित बजट: ₹64.22 करोड़
- प्रस्तावित व्यय: ₹56 करोड़
🔹 केदारनाथ धाम
- प्रस्तावित बजट: ₹62.87 करोड़
- प्रस्तावित व्यय: ₹40 करोड़
समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने जानकारी दी कि दोनों धामों की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने, सुविधाओं को आधुनिक बनाने व तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए बजट का कुशल उपयोग सुनिश्चित भी किया जाएगा।
अब तक तीर्थयात्रियों की संख्या:
8 जुलाई 2025 तक बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में कुल 24,78,963 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
- बदरीनाथ धाम: 11,37,628 तीर्थयात्री
- केदारनाथ धाम: 13,41,335 तीर्थयात्री
जबकि पंजीकरण के आंकड़े इस प्रकार हैं:
- बदरीनाथ धाम के लिए: 14,32,983 पंजीकरण
- केदारनाथ धाम के लिए: 15,49,930 पंजीकरण
बैठक में मंदिर समिति की अन्य व्यवस्थाओं, सुरक्षा, तीर्थयात्रियों की सुविधा व धामों की अवसंरचनात्मक जरूरतों पर भी विचार-विमर्श भी किया गया। जल्द ही बजट के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर विकास कार्यों को गति भी दी जाएगी।