
देहरादून – राजधानी देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त अनित कुमार पाल को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच भी लिया।
पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत, पुलिस ने गंभीरता से लिया मामला
पटेलनगर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पटेलनगर में तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को एक युवक अनित कुमार पाल ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म भी किया। शिकायत पर पॉक्सो अधिनियम सहित भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 65(1), 137(2), और 190 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पकड़े जाने तक सक्रिय रही पुलिस टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए। पुलिस ने सुराग जुटाते हुए मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- नाम: अनित कुमार पाल
- पिता का नाम: महेन्द्र पाल
- स्थायी पता: ग्राम सिरौद, अंगदपुर, थाना मीरगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश
- वर्तमान पता: क्वार्टर नंबर T-43A, रेलवे डाउन कॉलोनी, सिघलमंडी, कोतवाली नगर, देहरादून
- उम्र: 19 वर्ष
पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द न्यायालय में पेश भी किया जाएगा और मामले की गहन जांच भी की जा रही है। नाबालिग की काउंसलिंग व मेडिकल प्रक्रिया भी कानून के तहत कराई भी जा रही है।