सिंगटाली मोटर पुल निर्माण की मांग को लेकर जोरदार धरना, कांग्रेस नेता विकास नेगी ने भाजपा सरकार को दी चेतावनी

पौड़ी गढ़वाल | यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से लंबित सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण की मांग को लेकर आज सोमवार को उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनता और विभिन्न संगठनों ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। सिंगटाली पुल को गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाली जीवनरेखा बताया गया, जिसकी उपेक्षा को लेकर जनता में भारी आक्रोश भी है।
धरने के दौरान विकास नेगी ने कहा कि यह पुल हजारों गांवों को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने का एकमात्र साधन भी है, लेकिन इसके निर्माण को लेकर सरकार की लचर और उदासीन कार्यप्रणाली जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल डीपीआर बनाने की बात कर रही है, वास्तविक निर्माण कार्य की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
“25 साल से भाजपा का प्रतिनिधित्व, फिर भी जनता के साथ छल”
नेगी ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 25 वर्षों से यमकेश्वर क्षेत्र में भाजपा का प्रतिनिधित्व रहा है और पिछले 8 सालों से राज्य में भाजपा की सरकार है, बावजूद इसके जनता को सिर्फ आश्वासन मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी लोग एक पुल के लिए संघर्ष कर रहे हैं और सरकार जानबूझकर इस क्षेत्र की उपेक्षा भी कर रही है।”
सरकार को अल्टीमेटम
धरने में नेगी ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो कांग्रेस पार्टी और क्षेत्र की जनता मिलकर वृहद जन आंदोलन छेड़ेगी, जो आंदोलन उग्र रूप भी ले सकता है।
नेगी ने कहा कि यह समय है कि सरकार जनता की आवाज़ सुने और सिंगटाली पुल के निर्माण कार्य को प्राथमिकता भी दे, ताकि हजारों ग्रामीणों को राहत मिल सके और क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित हो।