देहरादून से जेवर और नवी मुंबई की सीधी उड़ानें जल्द, एयर इंडिया एक्सप्रेस की एंट्री से बढ़ेगा एयर कनेक्टिविटी नेटवर्क
देहरादून एयरपोर्ट को जल्द मिलेगा जेवर और नवी मुंबई से हवाई कनेक्शन, विंटर सीजन में एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ानों की तैयारी
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। देहरादून एयरपोर्ट जल्द ही एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) व नवी मुंबई एयरपोर्ट से सीधा हवाई संपर्क स्थापित भी करने जा रहा है। इस कनेक्टिविटी से देहरादून की देश के प्रमुख महानगरों से हवाई पहुंच और भी मजबूत होगी।
विंटर शेड्यूल से लागू होंगी नई उड़ानें
अक्टूबर के अंत में देहरादून एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल भी लागू किया जाएगा। इसी के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार देहरादून से बंगलूरू, अहमदाबाद व नवी मुंबई के लिए 180 सीटों वाले विमान से सीधी उड़ानें भी शुरू करेगी। साथ ही, इंडिगो एयरलाइंस जेवर एयरपोर्ट के लिए पहली बार उड़ान संचालित भी करेगी।
डीजीसीए की मंजूरी बाकी
हालांकि अभी इन उड़ानों को DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) की मंजूरी मिलना भी बाकी है। मंजूरी के बाद टिकटों की बिक्री व स्टाफ की तैनाती की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। बंगलूरू व अहमदाबाद के लिए पहले से ही उड़ानें उपलब्ध हैं, लेकिन जेवर व नवी मुंबई के लिए पहली बार सीधा हवाई मार्ग भी खुलेगा।
देश के दो नए आधुनिक एयरपोर्ट्स से कनेक्शन
नोएडा के जेवर व मुंबई के नवी मुंबई में बनाए गए नए एयरपोर्ट्स से उड़ानें क्रमश: 29 और 30 सितंबर से शुरू होने की संभावना भी है। पहले चरण में यहां से घरेलू और बाद में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू की जाएंगी। इन हवाई अड्डों के शुरू होने से दिल्ली व मुंबई एयरपोर्ट पर भी भीड़ का दबाव कम होने की उम्मीद भी है।
देहरादून एयरपोर्ट पर बढ़ेगी फ्लाइट्स की संख्या
वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट से इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट व एलायंस एयर की रोजाना 12 से अधिक उड़ानें संचालित भी हो रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस पांचवीं एयरलाइंस होगी जो यहां से अपनी सेवाएं भी शुरू करेगी। इससे न केवल यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे, बल्कि हवाई यातायात में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी भी होगी।
विमानन निदेशक ने दी जानकारी
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि
इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने विंटर सीजन के लिए उड़ानों के संचालन का प्रस्ताव एएआई को भी भेजा है। डीजीसीए से मंजूरी मिलने के बाद उड़ानें शुरू भी हो जाएंगी।




