उत्तराखंड दौरे पर बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी: “कांवड़ यात्रा में खलल डालने वालों पर हो सख्त कार्रवाई”, कालनेमि अभियान की सराहना

देहरादून। उत्तराखंड प्रवास पर पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते रविवार को कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांवड़ केवल यात्रा नहीं, आस्था का प्रतीक है, और अगर इसमें कोई शरारती तत्व बाधा पहुंचाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री सैनी ने यह बयान भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के आवास पर दिया, जहां वह उनकी माता के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे।
शिवभक्तों की श्रद्धा का प्रतीक है कांवड़ यात्रा
मीडिया से बातचीत में सैनी ने कहा कि कांवड़ यात्रा भगवान शिव के प्रति श्रद्धा का पर्व है, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु गंगा जल लेने भी आते हैं। ये शिवभक्त पैदल चलकर पवित्र जल अपने गांवों के शिवालयों तक ले जाते हैं और शिवलिंग का जलाभिषेक भी करते हैं।
“कांवड़ यात्रा में हुड़दंग करने वालों या बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जानी चाहिए,” उन्होंने जोर देकर कहा।
कालनेमि अभियान की तारीफ
मुख्यमंत्री सैनी ने उत्तराखंड सरकार की ओर से कांवड़ यात्रा के दौरान शुरू किए गए ‘कालनेमि अभियान’ की खुले शब्दों में सराहना भी की। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड सरकार का यह प्रयास सराहनीय है, और हम इसे हरियाणा में भी लागू करने पर विचार भी करेंगे।”