
हरिद्वार। सोशल मीडिया पर वायरल हुए विवादित वीडियो के बाद यूट्यूबर पायल मलिक ने आज शनिवार को हरिद्वार पहुंचकर धार्मिक संतों से क्षमा याचना भी की। पायल अपने पति अरमान मलिक के साथ दक्षिण काली मंदिर में पहुंचीं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना, सेवा कार्य व प्रायश्चित अनुष्ठान के माध्यम से अपने कृत्य पर खेद भी जताया।
विवाद का कारण बना मां काली रूप का वीडियो
पायल मलिक द्वारा साझा किया गया एक वीडियो इंटरनेट पर विवाद का कारण भी बन गया, जिसमें वे मां काली के वेश में अभिनय करती नजर भी आईं। वीडियो में उन्होंने मुख काला, गले में नींबू की माला, सिर पर मुकुट और हाथ में त्रिशूल भी धारण किया हुआ था।
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगा और तीखी प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं।
हरिद्वार में किया गंगा स्नान और क्षमा याचना
विवाद बढ़ने के बाद पायल व अरमान मलिक ने गंगा स्नान किया और दक्षिण काली मंदिर में पूजा-पाठ कर क्षमा भी मांगी।
इसके बाद उन्होंने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी से मुलाकात कर अपने व्यवहार के लिए गंभीर खेद भी व्यक्त किया।
पायल मलिक: “उद्देश्य किसी की भावना आहत करना नहीं था”
माफी मांगते हुए पायल मलिक ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।
उन्होंने संतों के सामने स्पष्ट किया कि वीडियो के पीछे कोई अपमानजनक मंशा ही नहीं थी।
महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने पायल को धार्मिक मर्यादा का पालन करने की सलाह देते हुए उन्हें क्षमा भी कर दिया।
अरमान मलिक ने साझा किया वीडियो, कहा – “हम क्षमाप्रार्थी हैं”
अरमान मलिक ने इस पूरे क्षमा याचना अनुष्ठान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि यदि किसी को उनके कंटेंट से ठेस पहुंची है तो वे दिल से क्षमा भी मांगते हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी टीम धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान करती है और आगे ऐसी चूक न दोहराने का संकल्प भी लेती है।