पिथौरागढ़: सड़क न होने से युवक की खाई में गिरकर मौत, ग्रामीणों का आक्रोश फूटा, सरकार और जनप्रतिनिधियों पर लगाए आरोप
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
पिथौरागढ़ जिले के मोना गांव में बुनियादी सुविधाओं की कमी ने एक और जान भी ले ली। 1 जुलाई की देर शाम को 22 वर्षीय सूरज सिंह भंडारी की 300 फीट गहरी खाई में गिरकर मौत ही हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब सूरज अपनी दादी की तेरहवीं का सामान लेकर पाताल भुवनेश्वर से गांव की ओर को लौट रहा था।
फिसलन भरे पैदल रास्ते ने ली युवक की जान
गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित संकरे व पथरीले पैदल मार्ग पर चलते समय सूरज का पैर फिसल गया, जिससे वह सीधे गहरी खाई में ही जा गिरा। साथ चल रहे चचेरे भाई कमल भंडारी ने हादसे की सूचना परिजनों को दी, लेकिन घटना की गंभीरता देखकर वह खुद भी बेसुध ही हो गया।
सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन दुर्गम व असुरक्षित रास्ता होने के कारण सूरज तक पहुंचने में भारी दिक्कत भी आई। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण रस्सियों की मदद से खाई में उतरे व घायल सूरज को बाहर निकाला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत ही घोषित कर दिया।
जहां होनी थी तेरहवीं, वहां छा गया मातम
जिस घर में सूरज अपनी दादी की तेरहवीं के लिए सामान ला रहा था, वही घर कुछ ही घंटों में शोक में ही डूब गया। सूरज की असमय मौत ने पूरे गांव को ही हिला कर रख दिया।
महिलाओं ने वीडियो बनाकर जताया गुस्सा, सरकार को ठहराया जिम्मेदार
घटना के बाद गांव की महिलाओं ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के दौरान वीडियो के माध्यम से अपना आक्रोश भी जाहिर किया। उन्होंने सरकार व जनप्रतिनिधियों को सीधे जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वर्षों से सड़क की मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई ही नहीं हो रही।
तीन लोग पहले भी हो चुके हैं घायल, फिर भी नहीं बनी सड़क
पाताल भुवनेश्वर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीलम भंडारी ने बताया कि
उसी स्थान पर पहले भी 3 लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने मार्ग को ठीक कराने की दिशा में कोई कदम ही नहीं उठाया। उन्होंने मृतक के परिवार को मुआवजा देने व तत्काल सड़क निर्माण शुरू करने की मांग भी की।
नीलम भंडारी ने यह भी बताया कि इस रास्ते से प्रतिदिन पाताल भुवनेश्वर मंदिर व जीआईसी छलौड़ी के लिए ग्रामीण, छात्र व श्रद्धालु आवाजाही करते हैं। फिर भी इस संवेदनशील इलाके को अब तक पक्के सड़क मार्ग से ही नहीं जोड़ा गया है।




