देहरादून में अपराधियों पर नकेल कसते हुए थाना रायपुर पुलिस ने वाहन चोरी की 3 अलग-अलग घटनाओं का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर नितिन थापा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई 3 स्कूटियां भी बरामद की हैं।
मामला तब सामने आया जब रायपुर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से स्कूटियां चोरी होने की शिकायतें भी दर्ज कराई गईं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम ने घटना स्थलों के आसपास लगे 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली व संदिग्धों की तलाश में लगातार दबिश भी दी।
मुखबिर की सूचना पर 11 अगस्त 2025 को मालदेवता रोड के पास से नितिन थापा को चोरी की स्कूटी (UK-07-HA-9047) के साथ ही पकड़ा गया। पूछताछ में उसने नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करने की बात भी कबूल की और बताया कि उसने डालनवाला क्षेत्र से भी एक स्कूटी भी चुराई थी।
अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने केशरवाला जंगल के पास से बाकी 2 चोरी की स्कूटियां भी बरामद कीं। जांच में पता चला कि नितिन थापा पहले भी चोरी के मामलों में जेल भी जा चुका है।




