देहरादून: शेयर कारोबारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, करोड़ों का निवेश दांव पर

देहरादून में शेयर मार्केट का कारोबार करने वाला सुनील ब्यास नामक व्यापारी रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता भी हो गया है। बताया जा रहा है कि कारोबारी ने लोगों से रकम लेकर करीब 20 से 22 करोड़ रुपये निवेश भी किए थे। इसके अलावा वह करोड़ों रुपये नकद साथ लेकर भी घर से निकले भी थे।
गुमशुदगी की शिकायत कारोबारी की पत्नी ने नेहरू कॉलोनी थाने में दर्ज भी कराई है। पुलिस जांच में कारोबारी की अंतिम लोकेशन हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में ही मिली। वहां से उनकी कार व मोबाइल बरामद भी किए जा चुके हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि
कारोबारी की गतिविधियों को लेकर कई तथ्य सामने भी आए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि उन्होंने निवेश के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपये भी लिए थे। हालांकि, अब वह अचानक से लापता हो गए।
पुलिस का कहना है कि अभी तक अपहरण की कोई आशंका परिजनों ने जताई नहीं है। मामला फिलहाल वित्तीय लेन-देन से जुड़ा भी लग रहा है। एक-दो दिन में स्थिति स्पष्ट होने की संभावना भी है।