अलकनंदा का बढ़ा जलस्तर, धारी देवी मंदिर पर खतरे की आहट – कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने दिए विशेष निर्देश

श्रीनगर गढ़वाल में लगातार बढ़ रहे अलकनंदा नदी के जलस्तर ने धारी देवी मंदिर समिति व पुजारियों की चिंता भी बढ़ा दी है। शुक्रवार को नदी का पानी मंदिर के नजदीक तक ही पहुंच गया था, जिससे श्रद्धालुओं और समिति के बीच भय का माहौल भी बना हुआ है।
आज शनिवार को सिद्धपीठ मां धारी देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पुजारियों व मंदिर समिति के साथ बैठक की। इस दौरान मंदिर संरक्षण व श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा भी हुई।
बैठक के दौरान मंत्री ने वहीं से जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया व आपदा सचिव सुमन से फोन पर बात कर मंदिर समिति, पुजारियों और आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों की एक संयुक्त बैठक जल्द बुलाने के निर्देश भी दिए।
मंदिर के पास बने पुल की सुरक्षा पर भी उन्होंने विशेष जोर भी दिया। मंत्री ने सिंचाई विभाग को पुल के किनारे सुरक्षा दीवार का आकलन तैयार करने के आदेश भी दिए, ताकि भविष्य में पुल को क्षति न पहुंचे और श्रद्धालुओं की आवाजाही सुरक्षित भी बनी रहे।
अलकनंदा नदी के उफान ने प्रशासन व मंदिर समिति की चिंताएं बढ़ा दी हैं, वहीं सरकार ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ताकि मंदिर व श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।