“लौह पुरुष” सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर देहरादून में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन
एसएसपी देहरादून ने दिखाई हरी झंडी, छात्रों और पुलिस कर्मियों ने दिया ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून। “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर देहरादून पुलिस लाइन में आज ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में एसएसपी देहरादून ने उपस्थित होकर दौड़ की शुरुआत की और छात्र-छात्राओं व पुलिस कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
दौड़ का मुख्य उद्देश्य देश की एकता, अखंडता व राष्ट्रीय एकजुटता के प्रति सरदार पटेल के आदर्शों को जन-जन तक भी पहुंचाना रहा। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई गई।
एसएसपी ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस व नेतृत्व से देश की एकता को सशक्त बनाया, और आज उनके आदर्शों को आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य भी है।
राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में भी “रन फॉर यूनिटी” मैराथन आयोजित भी की गई। साथ ही फ्री हेल्थ चेकअप शिविर, वृक्षारोपण, जनजागरूकता कार्यक्रम व लोककल्याण से जुड़ी गतिविधियां भी आयोजित की गईं।
इन आयोजनों में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, स्थानीय नागरिकों व अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संदेश स्पष्ट था — एक भारत, श्रेष्ठ भारत।
छात्रों व प्रतिभागियों ने शपथ ली कि वे राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समाज में सद्भाव बनाए रखने में सक्रिय भूमिका भी निभाएंगे।




