देहरादून: राज्य आंदोलनकारियों का मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच, विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी अपनी लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर से सड़कों पर उतर आए। आंदोलनकारियों ने आज शनिवार को देहरादून में दिलाराम चौक पर एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने का प्रयास भी किया।
उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के बैनर तले जुटे प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अपनी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग भी की। आंदोलनकारियों का कहना है कि राज्य गठन को 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभी भी कई आंदोलनकारी उपेक्षा का ही शिकार हैं।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए व आंदोलनकारियों को दिलाराम चौक पर ही रोक दिया गया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा।




