सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया काया आयुर्वेदिक कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ, कहा—उत्तराखंड बनेगा हेल्थ और वेलनेस का वैश्विक केंद्र
नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भुजियाघाट में काया आयुर्वेदिक कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ भी किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आयुर्वेद, योग व आयुष की भूमि है, जिसे हेल्थ, वेलनेस व अध्यात्म का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में सरकार निरंतर कार्य भी कर रही है।
उन्होंने बताया कि राज्य में कुमाऊं व गढ़वाल में 2 आध्यात्मिक जोन स्थापित किए जाएंगे, जिससे धार्मिक पर्यटन के साथ ही आयुर्वेद को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष विश्वविद्यालयों व संस्थानों की स्थापना से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती भी मिलेगी।
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार उत्तराखंड को हेल्थ व वेलनेस के क्षेत्र में नई पहचान मिल रही है। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम और कार्यशालाओं में छात्र-छात्राओं ने आयुर्वेद अनुसंधान से जुड़ी प्रस्तुतियां भी दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की स्वच्छ जलवायु व औषधीय पौधों की प्रचुरता उत्तराखंड को आयुष व वेलनेस पर्यटन का केंद्र बनाएगी, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था और पर्यटन दोनों को ही बढ़ावा मिलेगा।




