उत्तराखंड को मिलेंगे 287 नए चिकित्सक, 10 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित
देहरादून: राज्य के स्वास्थ्य तंत्र को और सशक्त करने की दिशा में बड़ी पहल करते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को जल्द ही 287 नए चिकित्सक भी मिलेंगे। राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर से शुरू होंगे व अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष भी तय की गई है।
इनमें 231 पद सामान्य भर्ती के अंतर्गत और 56 पद बैकलॉग श्रेणी के भी हैं। चयन बोर्ड के अनुसार, 141 पद अनारक्षित, 70 अनुसूचित जाति, 11 अनुसूचित जनजाति, 38 ओबीसी व 27 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भी रखे गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य हर अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करना भी है। उन्होंने कहा कि “287 नए चिकित्सकों की नियुक्ति से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी व लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर उपचार उपलब्ध भी हो सकेगा।”
चयन के बाद इन चिकित्सकों को प्राथमिकता के आधार पर राज्य के दूरस्थ अस्पतालों में तैनात भी किया जाएगा।




