घर के आंगन में 12 फीट लंबा अजगर दिखा, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
रुद्रपुर। शांतिपुरी क्षेत्र में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर के आंगन में 12 फीट से अधिक लंबा इंडियन रॉक पायथन दिखाई भी दिया। अचानक हुए इस दृश्य को देखकर आसपास के लोग मौके पर ही जुट गए। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में भी छोड़ा। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस भी ली।
आंगन में दिखा विशालकाय पायथन
शांतिपुरी नंबर 2 निवासी खुशाल सिंह कोरंगा के घर के आंगन में अचानक विशालकाय पायथन के नजर आने से परिवार दहशत में ही आ गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना भी दी। देखते ही देखते अजगर को देखने लोगों की भीड़ ही जमा हो गई।
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक अजगर को रेस्क्यू भी किया। वन कर्मी सोनू कार्की ने बताया कि यह पायथन लगभग 3 से 4 साल का है और सर्दियों के दौरान धूप सेंकने के लिए अक्सर ऐसी खुली जगहों पर भी आ जाते हैं।
पालतू जानवरों के लिए खतरा, इंसानों को नहीं नुकसान
वन कर्मियों के अनुसार इंडियन रॉक पायथन जहरीला नहीं होता, इसलिए काटने से इंसानों को कोई भी नुकसान नहीं होता। हालांकि यह पालतू जानवरों व छोटे बच्चों के लिए खतरा बन सकता है। तराई क्षेत्र में ऐसे पायथन अक्सर जंगल, दलदल व नदी घाटियों के पास पाए जाते हैं, लेकिन शिकार की तलाश में कभी-कभी रिहायशी इलाकों तक भी पहुंच जाते हैं।
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
वन विभाग ने बताया कि सर्दियों के मौसम में सांप व अजगर धूप की तलाश में बिलों से बाहर निकलते हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और किसी भी वन्य जीव के दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचना देने की सलाह भी दी गई है।




