हरिद्वार में नए गंगा घाटों के निर्माण पर विवाद, सैकड़ों पेड़ों के कटान का विरोध तेज
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
हरिद्वार: सिंह द्वार से अमरापुर घाट तक बन रहे नए गंगा घाटों का निर्माण भी शुरू होते ही हरिद्वार में पेड़ों की कटाई को लेकर विवाद ही खड़ा हो गया है। कुंभ मेले के बजट से बनाए जा रहे इन घाटों के लिए सैकड़ों पेड़ों के कटने की चर्चा पर पर्यावरण प्रेमी व स्थानीय संगठनों ने कड़ा विरोध भी जताया है।
पर्यावरण मित्र संस्था से जुड़े सदस्यों ने मंगलवार को धरना देकर पेड़ों का कटान रोकने की मांग भी की। संस्था के अध्यक्ष डॉ. संदीप कपूर व प्रदीप कालरा ने कहा कि विकास के नाम पर पर्यावरण नष्ट ही नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कदम नहीं उठे, तो हरिद्वार भी दिल्ली-एनसीआर जैसी प्रदूषण की मार भी झेल सकता है।
‘हरिद्वार में चिपको आंदोलन शुरू करेंगे’ — प्रदर्शनकारियों की चेतावनी
संस्था के महामंत्री संजय पंवार व नीलू खन्ना ने सरकार पर दोहरे रवैये का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि एक ओर पर्यावरण टैक्स भी लगाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सैकड़ों पेड़ काटने की तैयारी भी की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि यदि फैसला वापस नहीं लिया गया, तो हरिद्वार में नया चिपको आंदोलन भी शुरू किया जाएगा।
ढाई किलोमीटर लंबा नया घाट, विभाग का दावा—सभी पेड़ नहीं काटे जाएंगे
2027 अर्धकुंभ के मद्देनजर हरिद्वार में भीड़ कम करने के लिए अमरापुर घाट से सिंह द्वार तक लगभग 2.5 किमी लंबा नया घाट बनाया भी जा रहा है। इसी क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट में पेड़ काटे जाने की चर्चा के बाद विरोध भी तेज हुआ है।
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ओमजी गुप्ता ने कहा कि कुछ पेड़ों को काटने की अनुमति भी मांगी गई है, लेकिन सभी पेड़ नहीं काटे भी जाएंगे। बड़े पेड़ों को घाट के डिज़ाइन में शामिल कर उनका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।
प्रदर्शन में कई संगठन और स्थानीय लोग शामिल
प्रदर्शन में अभिषेक गुप्ता, संजय भारद्वाज, रवि गुप्ता एडवोकेट, आशु गिरी, वीरेंद्र शर्मा, संजय खुराना, विनय सिंघल, रजत जैन, सुदेश सैनी सहित कई लोग भी मौजूद रहे।




