उत्तराखंड में प्री-एसआईआर अभियान तेज, 65% मतदाताओं की हो चुकी मैपिंग
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
उत्तराखंड में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से पहले प्री-एसआईआर प्रक्रिया के तहत प्रदेशभर में बीएलओ आउटरीच अभियान जारी ही है। अब तक राज्य में करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं की साल 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग पूरी कर ली गई है। मतदाताओं की सुविधा व अधिकतम कवरेज सुनिश्चित करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बीएलओ आउटरीच अभियान की अवधि 10 जनवरी तक भी बढ़ा दी है।
सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम की पहल पर 1 दिसंबर से यह अभियान भी चलाया जा रहा है। ईआरओ, बीएलओ व फील्ड अधिकारियों की संयुक्त मेहनत से सीमित समय में बड़ी संख्या में मतदाताओं की मैपिंग संभव भी हो पाई है।
उन्होंने बताया कि प्री-एसआईआर चरण में 38 वर्ष या उससे अधिक आयु के उन मतदाताओं, जिनके नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज हैं, की सीधे बीएलओ ऐप के माध्यम से मैपिंग भी की जा रही है। वहीं जिन मतदाताओं के नाम 2003 की सूची में नहीं हैं, लेकिन उनके माता-पिता या दादा-दादी के नाम सूची में मौजूद भी हैं, उनकी मैपिंग वंशावली के आधार पर की जा रही है।
सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे बीएलओ को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि प्रत्येक मतदाता के मताधिकार की सुरक्षा सुनिश्चित भी की जा सके। साल 2003 की मतदाता सूची www.ceo.uk.gov.in और www.voters.eci.gov.in पर देखी भी जा सकती है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




