पत्नी, प्रेमी और भाई… नए साल के दिन रची गई खौफनाक साजिश, युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा
यूपी | हाथरस–संभल हत्याकांड का खुलासा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
यूपी के हाथरस जिले के युवक सनी की हत्या का अब पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक सनी की हत्या उसकी पत्नी नेहा ने अपने प्रेमी रंजीत व भाई अरुण के साथ मिलकर ही कराई थी। हत्या के बाद आरोपियों ने सनी का शव संभल के जुनावाई थाना क्षेत्र में दुबारी खुर्द–पूरन पट्टी मार्ग पर भी फेंक दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश भी किया।
पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि
2 जनवरी को जुनावई थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव भी मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि भी हुई। बाद में हाथरस गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला औड़पुरा निवासी नेहा ने शव की पहचान अपने पति सनी (22) के रूप में भी की।
पत्नी पर हुआ शक, जांच में खुला राज
हत्याकांड के खुलासे के लिए एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान की टीम भी बनाई गई। विवेचना के दौरान पुलिस को सनी की पत्नी नेहा पर शक भी हुआ। गांव में गहन जांच व साक्ष्य मिलने के बाद नेहा, उसके प्रेमी रंजीत व भाई अरुण को गिरफ्तार कर लिया गया।
4 साल पुराना प्रेम संबंध
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि करीब 4 साल पहले नेहा की मुलाकात संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के सैमला करनपुर निवासी रंजीत से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध भी हो गए थे। बाद में नेहा रंजीत के साथ चली गई थी, लेकिन पारिवारिक दबाव के चलते वापस भी आ गई।
मारपीट से तंग आकर रची साजिश
पुलिस के अनुसार सनी शराब पीकर नेहा के साथ मारपीट भी करता था और उसके मायके वालों को परेशान भी करता था। इससे तंग आकर नेहा ने अपने भाई अरुण व प्रेमी रंजीत के साथ मिलकर सनी की हत्या की साजिश रची।
नए साल के दिन उतारा मौत के घाट
30 दिसंबर को नेहा ने रंजीत को कासगंज में बुलाया। 31 दिसंबर को साजिश रची गई और 1 जनवरी को सनी को कासगंज में बुलाया गया। उसी दिन नेहा ने रंजीत व अरुण को पैसे देकर सनी के साथ भेजा। जुनावई क्षेत्र में दोनों ने सनी को शराब पिलाई, डंडों व लात-घूंसों से पीटा और फिर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या ही कर दी। इसके बाद शव सड़क किनारे ही फेंक दिया गया।
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल में भेज दिया गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




