जैनल तिराहे पर पिकअप वाहन में दो लोगों के शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
अल्मोड़ा: जिले के भिकियासैंण क्षेत्र के जैनल तिराहे पर सोमवार सुबह 2 लोगों के शव मिलने से सनसनी भी फैल गई। स्थानीय लोगों ने कई घंटे से खड़े पिकअप वाहन में संदिग्ध स्थिति देखी व पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर जाकर पिकअप वाहन संख्या UP 20 CT 0048 की जांच भी की। वाहन के केबिन में आगे की सीट पर 2 व्यक्ति मृत अवस्था में पड़े मिले। दोनों शवों के बीच एक पेट्रोमैक्स भी रखा हुआ था। प्रारंभिक जांच के आधार पर मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ और पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचित कर जांच भी शुरू कर दी।
पहचान के अनुसार, मृतकों में एक की शिनाख्त अल्लाउद्दीन पुत्र जमालउद्दीन, निवासी ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में भी हुई है। दूसरे व्यक्ति की पहचान अभी जारी ही है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और अन्य जिलों से भी संभावित पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार दोनों की मौत सफोकेशन (दम घुटने) के कारण भी हुई हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों पिकअप के अंदर सो गए होंगे और पेट्रोमैक्स से निकली गैस के कारण दम ही घुट गया।
उप निरीक्षक संजय जोशी ने बताया कि
शवों को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा गया है और हर पहलू से मामले की जांच भी जारी है।
इस घटना के बाद जैनल तिराहे व आसपास के क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से तहकीकात में जुटी हुई है और दूसरे मृतक की पहचान के प्रयास तेज भी कर दिए गए हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




