उत्तराखंड
मौसम विज्ञान की ओर से जारी पूर्वानुमान, इन सहरो में रेड अलर्ट जारी

आज 31 जुलाई को राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में भी आकाशीय बिजली के वर्षा होने की आशंका है। अलकनंदा, भागीरथी, मंदाकिनी, शारदा, यमुना, गोमती आदि नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। ऐसे में बाढ़ का खतरा हमेशा बना हुआ है। वहीं देहरादून में रेड अलर्ट के कारण आज सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेI