डोडा आतंकी हमले में उत्तराखंड का जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आज आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए, जबकि चार दहशतगर्दों को ढेर कर दिया गयाI शहीद कैप्टन दीपक सिंह उत्तराखंड के रहने वाले थे। वो 48 राष्ट्रीय राइफल्स में हिस्सा थेI वहीं भारी गोलीबारी के बीच आतंकियों की तलाश जारी हैI सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी जम्मू के उधमपुर जिले के पटनीटॉप और डोडा जिले के असर के बॉर्डर के जंगलों में छिपे हैं, जिसके बाद वाहन सर्च ऑपरेशन चलाया गयाI तभी अचानक आतंकियों ने फायरिंग करना शुरू किया जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की अपने आप को घिरते देख आतंकवादी वहां से भाग गएI सेना के जवानों ने गोला-बारूद और घटनास्थल से बरामद हथियार को रिकवर कर लिया हैI




