उत्तराखंड में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी 2024 को होने की संभावना
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

उत्तराखंड में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी 2024 को होने की संभावना है। हालांकि बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण स्थित विधानमंडल भवन में करने का ही संकल्प है। लेकिन अभी इस बात पर संशय है कि सत्र देहरादून में होगा या फिर भराड़ीसैंण में। सूत्रों के मुताबिक, सत्ता पक्ष और विपक्ष के ज्यादातर सदस्य भराड़ीसैंण में सत्र कराने के पक्ष में भी नहीं हैं। इसकी एक प्रमुख वजह मौसम को भी बताया जा रहा है। बहरहाल तीन दिन के सत्र से मुक्त होने के बाद अब प्रदेश सरकार के बजट सत्र की तैयारी में जुटने की भी संभावना है। सियासी दल भी यह मानकर चल रहे हैं कि मार्च माह के पहले पखवाड़े के भीतर लोकसभा चुनाव की आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है। प्रदेश सरकार आचार संहिता से पहले ही बजट पारित कराना चाहती है।




