
उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ साइबर क्राइम टीम ने डिजिटल अरेस्ट स्कैम के मास्टर माइंड आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक व्यक्ति से 32 लाख 31 हजार 798 रुपये ठगे थे।
यह घटना देहरादून के जीएमएस रोड निवासी एक पीड़ित से जुड़ी है, जिसे साइबर ठगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच और सीबीआई अधिकारी बताकर फंसाया। वीडियो कॉल के जरिए उसे डिजिटल अरेस्ट कर 24 घंटे तक डराकर पैसे ट्रांसफर भी कराए गए। इस धोखाधड़ी में आरोपी ने पीड़ित से विभिन्न बैंक खातों में पैसे भी जमा करवाए थे।
एसटीएफ ने तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए आरोपी दीपक कुमार वर्मा (39) को झारखंड के पलामू जिले से गिरफ्तार किया। उसके पास से धोखाधड़ी में इस्तेमाल मोबाइल फोन, चेकबुक और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।
एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि किसी भी सरकारी अधिकारी के नाम पर धोखाधड़ी से बचने के लिए साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी और शिकायत तुरंत संबंधित थाने में दर्ज कराएं।