उत्तराखंडक्राइम

पंजाब का शातिर नकबजन दून पुलिस की गिरफ्त में, डोईवाला की तीन बड़ी चोरियों का हुआ खुलासा

देहरादून। डोईवाला क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का दून पुलिस ने अब खुलासा करते हुए एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार आरोपी पंजाब के लुधियाना में रह रहा गौरव कुमार वर्मा है, जो अपने एक साथी के साथ देहरादून आकर चोरी की वारदातों को अंजाम भी दे रहा था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 3 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी भी बरामद की है, जो डोईवाला क्षेत्र के 3 अलग-अलग घरों से चोरी की गई थी। गिरफ्तार आरोपी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है जो बंद घरों की पहले रैकी करता और फिर चोरी भी करता था। वह चोरी के लिए अक्सर रेलवे पटरी के किनारे से गुजरते हुए मकानों की पहचान भी करता था।

तीन वारदातें, एक आरोपी

  • पहली वारदात चांदमारी निवासी अंकित सिंह के घर में हुई, जहां ताला तोड़कर ज्वैलरी चोरी की गई।
  • दूसरी चोरी यशपाल सिंह चौहान के घर में उस वक्त हुई जब वे परिवार सहित छुट्टियों पर गए थे।
  • तीसरी वारदात गंगा एन्कलेव, नकरौंदा निवासी केशवराम के घर में हुई, जब वे रिश्तेदारों से मिलने बाहर गए थे।

तीनों घटनाओं के आधार पर डोईवाला कोतवाली में एफआईआर दर्ज भी की गई और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज व मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपी को हर्रावाला रेलवे स्टेशन रोड से गिरफ्तार भी किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह हरिद्वार से देहरादून आया था और अपने साथी के साथ रात्रि में चोरी की वारदातों को अंजाम भी देता था।

अभियुक्त पर पहले से भी कई मुकदमे

पुलिस के मुताबिक, गौरव कुमार वर्मा के खिलाफ उत्तराखंड व पंजाब के कई थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल उसके फरार साथी की तलाश भी जारी है।

डोईवाला पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan