Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
उधम सिंह नगर जिले की गदरपुर पुलिस ने देर रात 25 हजार रुपये के इनामी व कुख्यात अपराधी गुरबाज सिंह उर्फ मानू को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार भी कर लिया। आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में 17 से अधिक गंभीर मुकदमे भी दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक गदरपुर पुलिस गूलरभोज क्षेत्र में चेकिंग अभियान भी चला रही थी, तभी पुलिस टीम की नजर फरार इनामी अपराधी गुरबाज सिंह पर पड़ी और पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की व अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और वह मौके पर घायल भी हो गया।
घायल बदमाश को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज भी चल रहा है। सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे व पूरे मामले की जानकारी ली। गिरफ्तार आरोपी से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार गुरबाज सिंह बेहद कुख्यात अपराधी है, जो अक्सर लोगों पर फायरिंग कर दहशत भी फैलाता था। वर्ष 2019 में नानकमत्ता थानाध्यक्ष पर फायरिंग का मामला भी उसके खिलाफ दर्ज भी है। गदरपुर, बाजपुर, दिनेशपुर, नानकमत्ता व यूपी के रामपुर जिले के कई थानों में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, बलवा व अवैध हथियारों के कई मामले लंबित हैं।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी को इलाज पूरा होने के बाद कोर्ट में पेश भी किया जाएगा। पुलिस उसकी अन्य आपराधिक गतिविधियों की भी जांच कर रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




