नेहरू कॉलोनी में नकबजनी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, कई वारदातों का खुलासा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए 1 शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई ज्वेलरी और अन्य सामान बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने हर्रावाला व सरस्वती विहार क्षेत्र में भी चोरी व छेड़खानी की घटनाएं कबूल की हैं।
10 जुलाई 2025 को 34 गढ़ विहार फेस-1 मोहकमपुर निवासी भगत सिंह नेगी ने थाना नेहरू कॉलोनी में तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात व्यक्ति उनके मकान का दरवाजा तोड़कर ज्वेलरी व अन्य सामान चोरी कर ले गया। तहरीर के आधार पर थाना नेहरु कॉलोनी में मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित टीम ने घटनास्थल व आसपास के लगभग 80 सीसीटीवी कैमरों की जांच की। संदिग्ध की तलाश में मुखबिर तंत्र को सक्रिय भी किया गया।
16 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अनिकेत फ़ॉर्म के पास से स्विफ्ट कार समेत आरोपी मनीष कुमार को भी गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से नेहरू कॉलोनी की घटना में चोरी की गई ज्वेलरी भी बरामद हुई। तलाशी में कुछ अन्य आभूषण भी मिले, जिनके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि 10 अगस्त की रात हर्रावाला क्षेत्र के एक बंद घर से भी चोरी की थी, जिसकी रिपोर्ट थाना डोईवाला में दर्ज भी है।
रात में करता था रेकी, रेल पटरी से करता था आना-जाना
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रात के समय मोहल्लों में घूमकर बंद घरों की रेकी भी करता था। पकड़े जाने की स्थिति में वह हाथ में पेट्रोल का डिब्बा लेकर घूमता ताकि लोगों को यह यकीन दिला सके कि वह पेट्रोल लेने को आया है। वारदात के दौरान वह सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए रेल पटरी, खाली प्लॉट, बगीचों व घरों की छतों का इस्तेमाल भी करता था।
सरस्वती विहार में महिला से छेड़खानी भी कबूल
आरोपी ने एक महीने पूर्व सरस्वती विहार में चोरी के इरादे से घर में घुसकर वहां मौजूद महिला से छेड़खानी करने की बात भी स्वीकार की है। इस मामले में थाना नेहरू कॉलोनी में पहले से मुकदमा दर्ज है और उस घटना में भी आरोपी की पहचान भी कराई जाएगी।




